अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मराठा हॉस्पिटल में लगी आग

भाजीबाजार परिसर की घटना

* बीती रात 8 बजे हुआ अग्निकांड
* शार्ट सर्किट की वजह आयी सामने
अमरावती/दि.9 – स्थानीय भाजी बाजार चौक स्थित नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नरेश मराठे के मराठा हॉस्पिटल में बीती रात 8 बजे के आसपास अचानक ही आग लग गई. जिसकी जानकारी मिलते ही मनपा के दमकल दस्ते ने तुरंत मोके पर पहुंचते हुए इस आग पर काबू पाया. तब तक अस्पताल में रखा पूरा साजोसामान जलकर खाक हो चुका था. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह आग शार्ट सर्किट से लगने की वजह सामने आयी है.
इस आग को बुझाने हेतु दमकल विभाग के दो अग्निश्मन वाहन काम पर लगे रहे तथा दमकल केंद्र प्रमुख सैय्यद अनवर, चालक इमरान खान, शेख सलीम, लिडिंग फायरमैन काकडे, फायरमैन इंदार खान व शहबाजोद्दीन खर्चान ने कडी मशक्कत करते हुए इस आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड के चलते बीती रात 8 बजे भाजीबाजार चौक परिसर में अस्पताल के आसपास काफी हंगामा मचा रहा.

 

Back to top button