अमरावती

पेट्रोल में आग भडकी, 121 रुपए प्रति लीटर

डीजल के दाम पहुंचे 103 रुपए पर

  • इंधन की मार, आम जनता का हाल बेहाल

अमरावती/दि.9 – पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छुने लगे है. इंधन की कीमत 3 रुपए से महंगी हो गई है. पेट्रोल प्रति लीटर 120 रुपए 84 पैसे यानि 121 रुपए, डीजल 103 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर हो गया है. 8 दिनों में यह चौथी दरवृध्दि है. इंधन के दाम बढने के कारण घरेलू गैस, दाल, तेल, सब्जी इन सभी के दाम भी बढेंगे. जिससे आम जनता का हाल बेहाल होगा.
पेट्रोल-डीजल के रोजाना दरवृध्दि के कारण सामान्य जनता परेशान हो गई है. 15 दिन में पेट्रोल-डीजल की दर में प्रति लीटर 9 रुपए 20 पैसे की वृध्दि हुई है. अधिकांश शहर में पेट्रोल प्रति लीटर 121 रुपए से उपर जा पहुंचा है. इसका सीधा विपरित परिणाम यातायात पर हो रहा है. मालवाहक वाहन के किराये में भी काफी वृध्दि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. डीजल का सबसे ज्यादा उपयोग माल यातायात और कृषि क्षेत्र में होता है. जिसके कारण डीजल महंगा होने के कारण जनता परेशान हो गई है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमत जनता के दायरे के बाहर हो गई है. महंगाई के खिलाफ लोगों में असंतोष निर्माण हुआ है. महंगाई के खिलाफ विरोधी पार्टियां रास्तेपर उतरी है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 950 रुपए हो गई है.
इस दरवृध्दि के कारण सामान्य जनता का आर्थिक बजट बिगड गया है. कीमत और ज्यादा बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 100 रुपए से बढकर पेट्रोल 121 पर पहुंच गया है. पेट्रोल व डीजल के दर में रोजाना वृध्दि हो रही है. इंधन की दर कम होगी, ऐसी उम्मीद लोगों को थी, परंतु ठिक इसके विपरित रोजाना कीमत बढ रही है. सरकारी नौकरी करने वालों को कोई खास फर्क नहीं पडेगा, परंतु सामान्य जनता का जीना दुभर हो जाएगा. पहले ही कोरोना लॉकडाउन के कारण कई उद्योगधंदेे बंद पडे है. कई लोगों ने नौकरियां गवा दी है. बेरोजगार घुम रहे है. ऐसे में घर का खर्च और बच्चों की पढाई कैसे कराए, इस चिंता में जनता डूबी है. उपर से इंधन दरवृध्दि की मार झेलना पड रहा है.

Back to top button