अमरावती

वरुड तहसील अंतर्गत पुसला के घर में लगी आग

तीन बकरियों सहित घर का सामान जलकर खाक

वरुड प्रतिनिधि/दि.३१ – वरुड तहसील अंतर्गत आने वाले पुसला गांव के एक घर में आग लगी. जिसमें तीन बकरियों सहित घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. यह घटना सोमवार की रात १२ बजे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आठवडी बाजार परिसर के कैलास खडसे के घर में अचानक आग लग गई. रात में अचानक बकरियों व मुर्गियों की आवाज से घर वाले उठे और उन्हें आग दिखाई दी. ग्रामवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका. ग्रामवासियों द्वारा इस परिवार को आर्थिक सहायता देने की मंाग शासन से की गई.

Back to top button