अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पारश्री हॉस्पिटल के जनरेटर में लगी आग

बडी घटना टली, दमकल दस्ते ने तुरंत आग बुझाई

अमरावती /दि. 15- स्थानीय खापर्डे बगिचा परिसर स्थित पारश्री अस्पताल के बाहर रखे जनरेटर में आज सुबह के वक्त अचानक ही आग लग गई. जिससे पूरे परिसर में जबरदस्त हडकंप मच गया. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी मिलते ही अग्निशमन दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और इस आग पर काबू पाया गया. जिससे संभावित बडी घटना टल गई. इस घटना में पारश्री अस्पताल का करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक खापर्डे बगिचा परिसर में उस्मानिया मस्जिद से इर्विन अस्पताल की ओर जानेवाले रास्ते पर डॉ. चांडक का पारश्री हॉस्पिटल है. जिसके बाहर अस्पताल की विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने हेतु एक बडा जनरेटर रखा हुआ है. इस जनरेटर में आज सुबह अचानक ही आग लग गई, जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल अधिकारी विलास उमेकर के मार्गदर्शन में दमकल वाहन चालक सागर टपके तथा फायरमेन अमोल सालुंखे व रोशन अलुडे तुरंत अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. इस समय तक अस्पताल के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया था, वहीं दमकल दस्ते ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. तब तक इस अग्निकांड के चलते पारश्री अस्पताल का करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हो चुका था.

Back to top button