अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा रेल्वे स्टेशन के वर्क शॉप में लगी आग

दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू

अमरावती /दि.8– बडनेरा रेल्वे स्टेशन परिसर में वर्क शॉप में रविवार की सुबह 9 बजे आग लग गई. इस आग में वहां पर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. रेल्वे स्टेशन पर मौजूद होमगार्ड और महिला पुलिस कर्मी की सतर्कता से आग पर काबू पाया गया. रेल्वे स्टेशन के पुराने टिकट घर परिसर में सरकारी रेल्वे पुलिस (जीआरपी) का पुलिस थाना है. वहां स्क्रैप सामग्री, आक्सीजन सिलेंडर, अलमारियां और कुछ दस्तावेज थे. पास में एक बडा पुराना पेड और अन्य छोटी झाडियां होने के कारण बडी मात्रा में घास-फूस पडा है. धुआं देखते हुए होमगार्ड के जवान योगेश कथलकर और स्टेशन डायरी अधिकारी दुर्गा रामटेके दौड पडे और बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारी जयकुमार तायडे, सफाई कर्मी गंगाधर देव्हारे ने भी आग बुझाने में मदद की. फिर भी आग भडक गई. इस बीच महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, किसी ने आधी जली सिगरेट फेंक दी और आग लगा गई. फायर ब्रिगेड में फायर मैन शरद भांदरगे, संतोष केंद्रे, मोहन महल्ले व वाहन चालक नजीर का समावेश था.

Related Articles

Back to top button