
* घटना के समय शाला में थे 20 छात्र
दर्यापुर /दि.4– दर्यापुर से 3 किमी दूरी पर स्थित चांदूर-जहांपुर जिला परिषद शाला में गैस रिसाव के कारण लगी आग से 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना सोमवार को दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई. घटना के समय शाला में 20 छात्र मौजूद थे. लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक चांदूर-जहांपुर गांव में कक्षा पहली से चौथी तक शिक्षा लेने के लिए जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला है. सोमवार को नया खरीदा गया सिलेंडर सिगडी से जोडा गया और छात्रों के लिए पोषण आहार बनाया गया. इस दौरान सहायक काम करने में व्यस्त थे, तब गैस के रिसाव के कारण आग लग गई. नगर परिषद की दमकल गाडी को तत्काल बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर कुछ ही समय में आग को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक रसोई कक्ष जलकर राख हो गया था. साथ ही कुछ अनाज भी जल गया. घटना के समयेशाला में 20 छात्र थे. इस घटना के बाद पंचायत समिति समूह शिक्षण अधिकारी संतोष घुगे, केंद्र प्रमुख अनिल धांडे, सुनील स्वर्गे ने जिला परिषद शाला पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया.