अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण की डीपी के पास लगी आग

समयसुचकता के चलते बडा अनर्थ टला

* बिजली सयंत्र के पास कचरा नहीं फेंकने का किया गया आवाहन
अमरावती/दि.22– स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक पर महावितरण की डीपी के पास डाले जानेवाले कचरे को जलाए जाने की वजह से काफी बडी आग लग गई थी. लेकिन इस समय दिखाई गई समयसुचकता के चलते संभावित अनर्थ टल गया और समय पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर इस आग पर काबू पा लिया.

उल्लेखनीय है कि, विद्युत वाहिनी, ट्रान्सफॉर्मर, डीपी, फिडर पिल्लर व वितरण पेटी के पास कचरा डालने व उसे जलाने की वजह से विद्युत यंत्रणा के लिए खतरा निर्माण हो सकता है. जिसके चलते सर्वसामान्य नागरिकों के साथ ही महावितरण को भी काफी तकलिफों का सामना करना पडता है. जिसके चलते महावितरण के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर ने आम नागरिकों से किसी भी बिजली सयंत्र के पास कचरा नहीं डालने का आवाहन किया है. साथ ही बताया है कि, विद्युत सयंत्र के पास कचरा डालने के चलते बिजली के सयंत्रो सहित भूमिगत केबल के नादुरुस्त होने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है. ऐसे में नागरिको ने खुले में रहनेवाले विद्युत सयंत्रो के लिए खतरा निर्माण हो सके ऐसे स्थान पर कचरा नहीं डालना चाहिए और उसे नहीं जलाना चाहिए. साथ ही यदि विद्युत सयंत्र के आसपास आग लगने की कोई घटना घटित होती हो तो तुरंत ही 1912, 19120, 1800-123435 तथा 1800-333435 इन टोल फ्री क्रमांको पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button