अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एकेडेमिक के मैदान पर लगी आग, 3 झुग्गियां जली

सूखे कचरे ने लिया विशाल स्वरूप

* भरी दोपहर मची भागदौड, दो दमकलों ने पाया काबू
अमरावती/ दि. 27- पश्चिम क्षेत्र के एकेडेमिक मैदान पर रखी गई निर्माण सामग्री और उडानपुल मजदूरों की झुग्गियां आज दोपहर 1 बजे के दौरान लगी बडी आग की भेंट चढ गई. समय रहते ट्रांसपोर्ट नगर से तत्काल पहुंची दमकलों ने आग पर नियंत्रण किया. सूखे कचरे के ढेर में आग बढ गई थी. जिससे कुछ समय के लिए यहां भागमभाग भी मची. किसी तरह अनहोनी को टाला गया. लोगों ने क्षेत्र में महीनों से सफाई न होने का आरोप कर आज के अग्निकांड के लिए ठहराया.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एकेडेमिक स्कूल के मैदान पर किसी चिंगारी की वजह से सूखे कचरे के ढेर में आग लगी. हवा और भरी दोपहर की वजह से आग तेजी से फैली व वहां बनी उडानपुल मजदूरों की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. किसी ने दमकल विभाग को खबर की. सैयद अनवर, मोहसीन भाई और अन्य फायरमैन वहां आननफानन में पहुंचे. आग पर नियंत्रण किया. उडानपुल का काम फिलहाल बंद होने से वहां की झुग्गियों में अभी कोई नहीं रह रहा था. जिसके कारण अनहोनी टल गई, ऐसा कहा गया. मैदान और परिसर में रखा गया उडानपुल निर्माण का सामान अवश्य आग में जला.

Back to top button