
टाकरखेड़ा संभू/16 मार्च – ब्रिटिशकालीन पुलिस क्वार्टर में निवासी दो परिवारों के घरों में आग लग गई. इस घटना में घर के सारे सामान सहित हजारों रुपयों का नुकसान हो गया.
जानकारी के अनुसार टाकरखेड़ा संभू गांव में बस स्टैंड के पास में ब्रिटिशकालीन पुलिस क्वार्टर में कुछ परिवार रहते हैं. सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब रुख्माबाई चव्हाण के घर में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में इस आगन ने भीषण रुप धारण कर लिया. आग में रुख्माबाई के घर का अनाज व सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही आग की लपटें रुख्माबाई के घर से सटे उनकी सास मंजूलाबाई चव्हाण का घर तक पहुंची. इस आग में दोनों सास-बहू के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. विधवा रुख्माबाई को तीन बेटियां है. उन्होंने मेहनत मजदूरी कर जमा किये 20 हजार रुपए भी आग में जल गये. गांववासियों ने दोनों परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग सरकार और प्रशासन से की है.