अग्निसुरक्षा : कोचिंग क्लासेस को 15 दिनों की समयावृद्धि
अब तक 48 संचालकों ने उठाये आवेदन
अमरावती/दि.31– शहर के सभी कोचिंग क्लासेस में अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने के नोटीस मनपा ने जारी किये. इसके लिए 25 मई तक का समय देकर 31 मई से कोचिंग क्लासेस को सील लगाने की कार्रवाई शुरु करने का निर्णय मनपा आयुक्त ने लिया था. लेकिन कोचिंग क्लासेस संचालकों द्बारा मनपा से समय मांगा गया. जिससे अब कोचिंग क्लासेस में अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने के लिए 15 दिनों की समयावृद्धि दी गई है, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी.
शहर में 350 से अधिक छोटे-बडे कोचिंग क्लासेस है. इनमें से किसी ने भी मनपा से कोचिंग क्लासेस चलाने की अनुमति नहीं ली है. इसी प्रकार 108 से अधिक कोचिंग क्लासेस दूसरी या तीसरी मंजिल पर शुरु है. जहां पर अग्निसुरक्षा के किसी भी प्रकार के प्रबंध नहीं है. जिस पर मनपा प्रशासन द्बारा विगत दिनों 103 से अधिक कोचिंग क्लासेस को नोटीस जारी कर 25 मई से पहले अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने की हिदायत जारी की थी. जिसके बाद 48 कोचिंग क्लासेस संचालकों ने मनपा से आवेदन पत्र उठाकर आगामी दिनों में अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने का मानस व्यक्त किया. वहीं शेष अन्य कोचिंग क्लासेस संचालकों ने मनपा से समय बढाकर मांगा है. तब तक के लिए कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया गया है. जिस पर संबंधित कोचिंग क्लासेस को अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने के लिए 15 दिनों का समय बढाकर देने की जानकारी आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी.