अग्निसुरक्षा : कोचिंग क्लासेस को 7 दिनों का अल्टीमेटम
प्रतिसाद नहीं देने वाले कोचिंग सेंटर सील करने के आदेश
अमरावती/दि.19 – शहर में 350 से अधिक कोचिंग क्लासेस चल रहे है. उनमें से कुछ कोचिंग क्लासेस तीसरे व चौथे मंजिल पर चल रहे है. जिसकी अनुमति मनपा से नहीं ली गई है तथा कोचिंग क्लासेस में अग्निसुरक्षा को लेकर भी किसी भी तरह के इंतेजामात नहीं है. जिस पर मनपा ने सभी कोचिंग क्लासेस संचालकों को अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने के नोटीस जारी किये. लेकिन अधिकांश कोचिंग क्लासेस द्बारा मनपा की नोटीस को प्रतिसाद ही नहीं दिया गया. जिस पर संबंधित कोचिंग क्लासेस को 7 दिनों के भीतर अनुमति प्राप्त कर अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने के आदेश मनपा आयुक्त ने जारी किये है. प्रतिसाद नहीं देने वाले कोचिंग क्लासेस सील करने के निर्देश भी आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने जारी किये.
इससे पहले भी मनपा ने सभी कोचिंग क्लासेस पर अग्निसुरक्षा संबंध में कार्रवाई शुरु की. 11 कोचिंग क्लासेस को सील लगाने की कार्रवाई इस अभियान के तहत हुई थी. लेकिन राजनीतिक दबाव में मनपा को यह कार्रवाई रोकनी पडी. लेकिन विगत दिनों शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी आग की घटना के बाद फिर एक बार कोचिंग क्लासेस में अग्निसुरक्षा को लेकर मनपा गंभीर है. अब तक 105 कोचिंग क्लासेस संचालकों को नोटीस जारी हुए है. लेकिन उनमें से 4 से 5 कोचिंग क्लासेस संचालकों ने ही मनपा की नोटीस को प्रतिसाद दिया है. जिससे अब मनपा की नोटीस का जवाब नहीं देने वाले कोचिंग क्लासेस पर कडी कार्रवाई करने की तैयारी मनपा ने कर ली है.