अमरावती

झूठे फोन से परेशान दमकल विभाग

डायल 101 पर फोन करने से मिलती है सुविधा

अमरावती-/ दि.26   मुसिबत के समय दमकल विभाग की और से नागरिकों को डायल 101 पर सुविधा उपलब्ध करायी गई है. जिसे तत्काल दमकल दल व्दारा मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की जाती है. परंतु कुछ असामाजिक तत्व के शरारती लोग इसका गलत फायदा उठाने का प्रयास करते है. ऐसी ही एक घटना 24 अक्तूबर की रात घटी. एक महिला पटाखे से जलकर गंभीर घायल होने का फेंक कॉल कर दमकल विभाग के दल को बेवजह ही परेशान किया गया.
जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने दमकल विभाग में झूठा फोन करते हुए बताया कि, नमुना गली नं. 5 में एक महिला पटाखों से झूलसकर गंभीर घायल हो गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंचा. मगर मौके पर पहुंचने के बाद वहां किसी तरह की घटना दिखाई नहीं दी. किसी शरारती ने झूठा फोन कर दमकल विभाग के कर्मचारियों को परेशान किया. दमकल के कर्मचारी नमुना के हर गली में घुमते हुए उस झूलसी हुई महिला को ढुंढ रहे थे. आखिर बेवजह परेशान होकर वापस लौटे.

Related Articles

Back to top button