परतवाड़ा/अचलपुर/दी ४ –संपूर्ण तहसील में आगजनी की घटनाएं रोकने की जिम्मेदार नगर पालिका की जिस फायर ब्रिगेड यंत्रणा पर है,उसके बुरे हाल है.पिछले बीस दिनों से अग्निशमन विभाग का फोन बंद है.बीएसएनएल द्वारा बिल का भुगतान न करने के एवज में अथवा फिर तकनीकी कारणों से फ़ोन बंद कर दिया गया,इसकी अभी जानकारी प्राप्त नही हुई है.फायर ब्रिगेड को अतिआवश्यक सेवा में शामिल किया गया है.इसका फोन बंद रहना इस बात का प्रमाण देने के लिए काफी है कि नगर पालिका के सीओ और अग्निशमन विभाग के प्रमुख अपने कार्यो के प्रति कितनी ईमानदारी रखते है.इस संदर्भ में कुछ नगरसेवको ने मुख्याधिकारी का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी पिछले बीस दिनों से फोन बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है.स्वयं स्वच्छता सभापति बंटी ककरानिया भी जरूरी सेवा का फ़ोन शुरू रखने के निर्देश दे चुके है.केंद्र सरकार द्वारा सभी संसाधन अचलपुर नपा को उपलब्ध करवाने के बाद भी नगर पालिका का अग्निशमन विभाग सिर्फ ताश खेलने का अड्डा बनकर रह गया,यह अत्यंत ही दुखद कहा जा सकता है.फ़ोन नही रहने से अचलपुर ग्रामीण अंचल के सभी गांववासियों और शहर के सभी नागरिको को यह परेशानी भुगतनी पड़ रही है.
-एनओसी के नाम पर वसूली -:
एक तरफ तो पालिका के अग्निशमन विभाग ने अपना फोन बंद कर दिया,वही दूसरी ओर अब सामान्य नागरिको को ना आपत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)के नाम पर जबरदस्त तकलीफ दी जा रही है.अपने मकान व प्रतिष्ठानों के निर्माण करने और नया निर्माण कर चुके लोगो को फायर ऑडिट के नाम पर जबरन तंग किया जा रहा है.जहां जरूरत नही है,वहां भी फायर ब्रिगेड के मुखिया पहुंचकर रंगदारी मांगने की जानकारी मिली है.शहर के अनेक व्यापारियों और सभ्य नागरिको को फायर एनओसी के नाम पर परेशान करने की शिकायतें सामने आ रही है.विदर्भ मिल परिसर में इन दिनों तेजी से निर्माण कार्य हो रहे है.इनमें कुछ लोगो की दुकान है तो कुछ लोगो के दो मंजिला मकान.अग्निशमन विभाग द्वारा ऐसे सभी लोगो से फायर ऑडिट के नाम पर वसूली की जा रही है.
अग्निशमन विभाग के ठीक नाक के नीचे बरसो से बने अवैध व्यापार संकुल,नगर पालिका द्वारा निर्मित मार्केट, बड़े-बड़े कपड़ा शो रूम,अंबिका लांस के पास बना हसबेंड होटल आदि किसी भी जगह पर अग्निशमन विभाग फायर ऑडिट के लिए नही पहुंचता है.इन्हें एनओसी की जबरदस्ती भी नही की जाती और न ही इनसे वसूली की जा रही.सिर्फ सभ्य,शरीफ व्यापारियों और नागरिको को डरा-धमकाकर उन्हें तंग किया जा रहा है.खुद नगर पालिका मुख्यालय,उसकी स्कूले, नपा के सभी व्यापार संकुल,कल्याण मंडपम आदि किसी भी जगह का आज तक फायर ऑडिट नही किया गया है.कल को कुछ अनहोनी हुई तो इसका जवाबदार कौन होंगा?
-नागरिको को नाहक सताना बंद करे-:
फायर ऑडिट और एनओसी के नाम पर आम नागरिक को परेशान करना तुरंत बंद किया जाना चाहिए.मुझे भी अनेक लोगो ने जबरन परेशान करने की शिकायत की है.अग्निशमन विभाग मेरे अधीन नही आता है.कोई भी काम रूपरेखा बनाकर किया जाना चाहिए.नागरिको से नियम पालन की अपेक्षा रखते नगर पालिका प्रशासन को भी नियमो का पालन करना जरूरी है.लोगो को फायर ऑडिट के नाम पर सताना बंद करे.यदि जबरन वसूली की जा रही तो बहुत ही शर्मनाक है.
-बंटी ककरानिया,सभापति,स्वच्छता समिति नपा अचलपुर
प्रस्तुत प्रतिनिधि ने नगर पालिका अग्निशमन विभाग के प्रमुख संदेश जोगदंड से मुलाखात कर सच्चाई जानने की कोशिश की थी,किंतु मालूम पड़ा कि वो अवकाश पर है.इस कारण उनकी प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया प्राप्त नही हुई है.
बहरहाल नागरिक नगर पालिका अग्निशमन विभाग के बद से बदतर हो रहे हाल और विभाग की मनमानी से खासे परेशान हैं. फायरब्रिगेड के रखरखाव और मेंटेनेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा होने की बात भी नगर पालिका हलकों में सुनने को मिल रही है.बताया जाता है कि फायर ब्रिगेड दौड़ाने के नाम पर फर्जी डिझल बिल भी निकाल कर रकम ऐंठी जा रही है.