तेंदुपत्ता से लदे ट्रक में लगी आग
धारणी/ दि. 23- ट्रक में ज्यादा उंचाई पर तंदुपत्ते का माल भरने के कारण ट्रक जिंदा बिजली के तारों में फंस गया. जिसके चते शार्टसर्किट होकर निकली चिंगारियों की वजह से ट्रक में आग लग गई. धारणी के कुसूमकोट गांव में बिजली के तार के कारण आग लगने की वजह से कुछ देर के लिए दहशत का वातावरण निर्माण हुआ था. गांववासियों ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक में लदे तेंदुपत्ते के बोरे तेजी से ट्रक के नीचे फेंककर आग पर काबु पाया. तब जाकर बडी अनहोनी टली.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी से तीन किलोमीटर दूर कुसूमकोट गांव में कल रविवार 22 माई की दोपहर ढाकणा मार्ग से तेंदुपत्ता भरकर ट्रक जा रहा था. बिजली के तार के संपर्क में आने की वजह से अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि, निर्धारित उंचाई से अधिक तेंदुपत्ते का माल भरने के कारण ही तार का स्पर्श होते ही चिंगारियां निकलने के कारण आग लग गई है. इस आग की घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात ठप्प हो गया था. गांववासियों की सतर्कता के चलते बडी अनहोनी टल गई.