अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर के आठवडी बाजार में आग

कपडे की दुकान जलकर खाक

दर्यापुर /दि.12- स्थानीय आठवडी बाजार परिसर के नगर परिषद कॉम्प्लेक्स स्थित आर. कुमार मेन्स वेअर नामक दुकान में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जिससे दुकान के भीतर रखा पूरा साजोसामान जलकर खाक हो गया. यह मामला मंगलवार की सुबह उजागर हुआ. जब दुकान मालिक राजकुमार रामकृष्ण डोरले हमेशा की तरह अपनी दुकान खोलने हेतु पहुंचे और दुकान खोलते ही भीतर रखा पूरा साजोसामान जला हुआ दिखाई दिया. इस टेलरिंग दुकान के भीतर रखे पकडों सहित टीवी, पंखा व फर्निचर इस आग में जलकर खाक हो जाने की जानकारी है. दर्यापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button