अमरावती

नागपुर में दौडती बस में लगी आग

सभी यात्री बाल-बाल बचे

नागपुर/ दि.31– आज सुबह 9 बजे के दौरान दौडती बस में अचानक आग लग गई. जिससे परिसर में सनसनी मच गई. बस चालक की समयसूचकता से सभी यात्री बाल-बाल बचे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस क्रीडा चौक से मेडिकल भवन की ओर जा रही थी. बस में 40 से 50 यात्री सवार थे. इसी दौरान बस के बोनट में से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया देखते ही देखते धुंआ आग में बदल गया और बस में हाहाकार मच गया. बसचालक दिवाकर काकडे ने बस को जगह पर ही रोक दी और सभी यात्रियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला तथा अग्निशमन दल को सुचना दी. अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण किया. सुदैव से किसी प्रकार की जीवित हानी नहीं हुई किंतु बस जलकर खाक हो गई.
तापमान बढने से आगजनी की घटनाएं बढी
मौसम विभाग व्दारा पिछले तीन दिनों से उष्णता की लहर की संभावना व्यक्त की जा रही थी और मौसम विभाग व्दारा चेतावनी भी दी गई थी. तापमान 42 अंश पर पहुंचने तथा तापमान की वजह से आग लगने की घटनाएं बढ रही है.

 

Back to top button