अमरावतीमहाराष्ट्र

कपास की गंजी को लगी आग

प्रशासन से पंचनामा कर नुकसान भरपाई की मांग

दर्यापुर/दि.10 तहसील के खल्लार थाना क्षेत्र के घडा ग्राम के किसान प्रशांत विनायक हरणे के घर में रही कपास गंजी को रविवार को सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस आग से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है. इस घटना में भाग्यवश कोई जीवितहानि नहीं हुई.
दर्यापुर नगर पालिका के अग्निशमन दल प्रमुख सुभाष बुंदेले, रवींद्र गणेशपुरे व ग्रामवासियों की सहायता से आग को काबू में कर लिया गया. इस आग से किसान हरणे के घर का 200 क्विंटल कपास सहित ताडपत्री, प्लास्टिक ड्रम, स्प्रिंकलर, साइकिल सहित खेती साहित्य जलकर राख हो गया. दुपहिया और चारपहिया वाहन का भी इस आग से नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर खल्लार पुलिस के दल ने पहुंचकर वहां का जायजा किया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. प्रशासन द्वारा पंचनामा कर नुकसान भरपाई करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button