अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. पंजाबी के घर में आग, लाखों का नुकसान

अंबापेठ में तडके 3 बजे पहुंची दमकलें

* बाल-बाल बचा पंजाबी परिवार
अमरावती/दि.9– शहर के प्रसिद्ध डॉ. राजेंद्र पंजाबी के अंबापेठ स्थित निवास पर मंगलवार देर रात 2 बजे भंयकर आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग में घर का साजोसामान सहित उपकरण और अन्य वस्तुएं नष्ट हो जाने तथा लगभग 6 लाख रुपए की क्षति होने की प्राथमिक जानकारी दी गई है. आग की वजह का तत्काल खुलासा नहीं हो सका. तथापि शॉर्ट सर्किट होने का अंदाजा बताया जा रहा है. सबसे बडी बात यह है कि पंजाबी परिवार ऊपरी मंजिल पर सो रहा था. वह समय रहते बाहर आ गया. जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.
जानकारी के अनुसार पंजाबी हाउस अंबापेठ की पहली गली के छोर पर हनुमान मंदिर के पास स्थित है. बताते है कि परिवार के सदस्य ऊपर सो रहे थे. नीचे के हिस्से में देर रात लगभग 2 बजे आग लग गई. जिसमें समूचा हॉल खाक हो गया. सोफासेट, डाइनिंग हॉल, किचन का भी बडा नुकसान हुआ. फ्रीज, टीवी, एसी, मिक्सर, बर्तन आदि जल गए. किसी ने दमकल को सूचना दी. उससे पहले ही पंजाबी परिवार किसी तरह घर से बाहर आ गया. उनके कुएं से पाइप लगाकर आग पर नियंत्रण का प्रयास किया गया. अग्निशमन विभाग की दो दमकले मौके पर पहुंची. दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका तब तक लाखों का असबाब (सामान) जल गया था.

Related Articles

Back to top button