* मौसम के मिजाज पर निर्भर रहेंगे दाम
अमरावती/दि.1– इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी तेज धूप, तो कभी बदरिला मौसम है. जिससे हरी सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है. जिसका सीधा असर सब्जियों की आवक पर होकर हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है. आगामी दिनों में मौसम का मिजाज ही सब्जियों के दाम तय करेंगा. ऐसा सब्जी बिक्रेताओं का कहना है. एक ओर तेल, अनाज, गैस सबकूछ महंगा हो गया है. ऐसे में सब्जियों की कीमतें बढने से रोज की थाली भी महंगी हो गई है.
रोज की सब्जी में लगने वाले प्याज के दाम घट गये है. पहले जो प्याज 30 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा था. वह प्याज अब 5 से 12 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. भीषण ग्रीष्मकाल के बावजूद महाराष्ट्र सहित गुजरात तथा अन्य राज्यों के प्याज उत्पादन में तेजी से वृद्धि हुई, जिससे प्याज की कीमतें घट गई. जिससे किसानों में मायूसी छायी है. इसके अलावा तरबूज का उत्पादन भी बढने से तरबूज के दाम भी घटे है. ग्रीष्मकाल में चिप्स आदि बनाने के लिए नये आलू की डिमांड अधिक रहती है. जिससे आलू 30 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा था. लेकिन अब आलू के दाम भी कम हुए है, ऐसा सब्जी विक्रेताओं ने बताया.
* सब्जियों के दाम
सब्जियां दाम (प्रति किलो)
टमाटर 90 से 100 रुपए
भेंडी 50 से 60 रुपए
फुलगोबी 70 से 80 रुपए
बैंगन 30 से 40 रुपए
पत्तागोबी 40 से 50 रुपए
हरा धनियां 70 से 80 रुपए
बरबटी 50 से 60 रुपए
मिर्ची 70 से 80 रुपए
नींबू 70 से 80 रुपए
घोल भाजी 30 से 40 रुपए
पालकभाजी 30 से 40 रुपए
आलू 16 से 18 रुपए
प्याज 10 से 12 रुपए