अमरावतीमुख्य समाचार

इंडसइंड बैंक शाखा में आग

कोई हताहत अथवा नुकसान नहीं

अमरावती/दि.9- इर्विन चौक स्थित इंडसइन बैंक की शाखा में आज दोपहर 3 बजे के दौरान पंखे से र्स्पाकिंग होकर आग लग गई थी. जिससे हडबडी मची. आनन-फानन में दमकल को खबर की गई. वॉलकट कम्पाउंड से दमलकर तुरंत पहुंची भी. किंतु बैंक में मौजूद फायर टेंडर से ही आग पर काबू पा लेने की जानकरी बैंक के अधिकारी आशीष ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, बेहद मामूली घटना रही. कोई हताहत अथवा नुकसान नहीं हुआ है. घटना के समय बैंक में 7 कर्मचारी उपस्थित थे. इन्हीं ने आग प्रतिरोधक से आग पर नियंत्रण कर लिया. उल्लेखनीय है कि बैंक से थोडी ही दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित है. उसी प्रकार दमकल के वहां पहुंचने से लोगों का ध्यान वहां गया था.

Back to top button