चिखलदरा/दि.20– काटकुंभ में सोमवार की रात 11 बजे के दरमियान शार्टसर्किट से मुख्य बाजार में ऑटोमोबाईल की दुकान जलकर राख हो गई. जिसमें पांच लाख का नुकसान हो गया. अन्य तीन दुकानों को तुरंत ही खाली करने से उसे बचा लिया गया. मेलघाट के ग्रामीण क्षेत्र में कही भी अग्निशमन दल न होने से नजदीकी मध्यप्रदेश भैसदेंही से अग्निशमन आने के बाद तीन घंटे में रात 2 बजे गाववासियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
निरज राठोड( काटकुंभ) की ऑटो पार्ट्स के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. सोमवार की रात हमेशा की तरह यह दुकान बंद करने के बाद रात 11 बजे के दरमियान शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दुकान पुरी तरह जल कर राख हो गई. मुख्य बाजार में यह घटना घटने से उससे लग कर तीन दुकान को खाली करने पर भारी नुकसान होने से बचाया जा सका है. निरज राठोड की दुकान की आग से पांच लाख रुपये का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.
भैंसदेही मध्यप्रदेश से अग्निशमन
धारणी व चिखलदरा तहसील के अनेक स्थानों पर अग्निशमन वाहन लगभग 60 से 100 किमी अंतर पर ग्रामीण भाग से प्रमुख गांवों में नहीं होने से नजदिकी जंगलों में व आदिवासी झोपडियों में आग की घटना से बचने के लिए घरों की आग बुझाने के लिए किराए से पानी मांग कर आग पर काबू पाने के लिए गांव के आदिवासी बहुल इलाकों के लोगों को मजबूर होना पड रहा है. काटकोन स्थित भैसदेही में अग्निशमन की गाडी बुला कर आग पर काबु पाया जा सका.
हर साल अनेक झोपडियों में आग
आदिवासी इलाके में एक लाईन में झोपडियां होने से आग लगने के कारण एक साथ दस बीस झोपडियां आग में जल जाती है. हर वर्ष इस तरह की घटना काटकुंभ, चुरणी, टेंबूसोडा, सेमाडोह, बैरागढ, से छोटे अग्निशमन वाहन उपलब्ध करने की मांग युका के राहुल येवले, पीयुष मालवीय ने की है.