अमरावतीमुख्य समाचार

मलकापुर बैंक में आग, फर्निचर खाक

तडके 4 बजे की घटना, शॉर्ट सर्किट होने की आशंका

अमरावती/दि.9- पहले ही विवादों में चल रही मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक की बसस्टैंड रोड स्थित अमरावती शाखा में आज तडके 4 बजे के दौरान भीषण आग लग जाने से काफी नुकसान हो गया. बडी मात्रा में फर्निचर, कम्प्यूटर, प्रिंटर खाक हो जाने की जानकारी दमकल सूत्रों ने दी. तथापि समाचार लिखे जाने तक कुल नुकसान का आंकडा पता नहीं चल पाया था. सिटी कोतवाली पुलिस भी पहुंची और वहां पंचनामा, जांच करती नजर आई. प्राथमिक अंदाज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान जताया गया है.
जानकारी के अनुसार पौ फटने से पहले ही लगी आग के कारण दमकल को खबर की गई. उस्मानिया मस्जिद के समाने स्थित बैंक शाखा में लगी भयंकर आग किसी तरह बुझाई गई. तब तक सिलिंग, कुर्सियां और अन्य सामान खाक हो गया था. स्मरण करा दें कि रिजर्व बैंक ने मलकापुर बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. बैंक के अनेक खातेदार निराश है.

Back to top button