अमरावती

नमुना के आरोग्यम् अस्पताल में लगी आग

दमकल विभाग के चार वाहनों ने पाया आग पर काबु

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत नमुना स्थित डॉ.काले की तीन मंजिला आरोग्यम् नामक अस्पताल में रविवार की रात 12 बजे के दौरान अस्पताल के पहले माले से धुआं निकलते दिखाई दिया, लेकिन तब आसपास के सभी लोग अपने अपने घरों में मौजूद थे. कुछ ही क्षणों में अचानक पहले मंजिल की खिडकियों से आग की लपेटे वहां से गुजरने वाले लोगों को दिखाई दी. तब लोगों ने होहल्ला मचाया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए, इसकी जानकारी संबंधित डॉ.काले व दमकल विभाग को दी गई, लेकिन तब तक आग काफी बढ चुकी थी.अस्पताल में रखे बेड, आवश्यक मशिनरी, पीओपी, दस्तावेज आग में जलकर खाक हो चुके थे. नमुना क्षेत्र यह घनी बस्ती वाला इलाका है. जहां अस्पताल के काफी नजदीक छोटे-मोठे घर व दुकानें है, जिसे लेकर बडी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता था, लेकिन दमकल विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरु की. 4 वाहनों की सहायता से घंटों की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया, लेकिन तब तक अस्पताल में रखा लगभग 14 से 15 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था. यह आग शार्टसर्किट की वजह से होने का प्राथमिक अनुमान है.

  • राजापेठ में सैकडों बारदानों को लगी आग

जहां एक ओर रविवार की देर रात नमुना स्थित अस्पताल में आग लगी थी. वहीं दूसरी ओर राजापेठ उडानपुल के निचे रखे गए सैकडों बारदानें में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर वह फरार हो गया, लेकिन उस आग पर राजापेठ डिबी स्क्वॉड की नजर पडते ही डीबी स्क्वॉड के जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल को सूचना दी. दमकल विभाग की लेटलतीफी को देखते हुए राजापेठ डीबी स्क्वॉड के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किये और इस आग पर काबू पा लिया.

Related Articles

Back to top button