दाभा के नरेंद्र ऑईल मिल में भीषण आग
सुबह 10 बजे से आग पर काबु पाने का प्रयास शुरु
* दोपहर 4 बजे तक आठ वाहनों के माध्यम से प्रयास में जुटा दमकल विभाग
* दो दिन में इसी परिसर में बडी आग की दूसरी घटना
अमरावती/ दि.23– दो दिन पूर्व दाभा परिसर की संकल्प इंडस्ट्री में भीषण आग लगी थी. इस आग की तपन अभी ठंडी भी नहीं हुई कि आज सुबह दाभा गांव में ही नरेंद्र सॉल्वेक ऑईल मिल में भीषण आग लगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक दमकल विभाग की टीम आठ वाहनों के माध्यम से आग पर काबु पाने का प्रयास करती रही. खबर लिखे जाने तक आग रौद्ररुप धारण किये हुए थी. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.
दाभा स्थित नरेंद्र सॉल्वेक ऑईल नई फेैक्ट्री फिलहाल शुरु हालत में है. इसी के ठिक सामने पुरानी फैक्ट्री है जो बंद जैसे पडी है. इसी फैक्ट्री में आज सुबह 10 बजे आग लगी. फैक्ट्री के संचालक रविंद्र धुत ने अनुमान लगाते हुए बताया कि, किसी व्यक्ति ने बताया कि किसी व्यक्ति ने जलती हुई बिडी फेंकी होगी. जिसकी वजह से आग लगी है. जबकि परिसर के कुछ लोगों की माने तो उस फैक्ट्री में गैस कटर से लोहा काटने का काम किया जा रहा था. इस दौरान गैस कटर का पाइप लिकेज होने के कारण आग लगी है, परंतु हकीकत में किस वजह से आग लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. सुबह 10 बजे नरेंद्र सॉल्वेक ऑईल फैक्ट्री में धुंआ उठने लगा. देखते ही देखते आग की लपटे उठती हुए दिखाई दी. तब तत्काल महानगर पालिका के दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया. दोपहर 4 बजे तक दमकल विभाग के 8 वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. खबर लिखे जाने तक दमकल की टीम कडी मशक्कत में जुटी हुई थी. इस आग में कितने रुपए का नुकसान हुआ है और किस वजह से आग लगी यह पता ही नहीं चल पाया.