
* पास ही है नवोदय विद्यालय
अमरावती/ दि. 24 – शहर के नवसारी एरिया में आज दोपहर नवोदय विद्यालय से सटे जंगल में भयानक आग लग जाने का समाचार है. दमकल सूत्रों ने बताया कि सूखे हुए पेड पौधों में आग धधक जाने की सूचना मिलते ही एक के बाद एक तीन दमकले मौके पर भेजी गई. विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है. दमकल अधिकारियों ने होशियारी से जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल के मैदान से सटे जंगल में लगी आग पर भरी दोपहर काबू पाया. जिससे अनर्थ टल गया. दमकल अधीक्षक सहित फायरमैन ने तत्पर सेवा दी.