
अंजनगांव सुर्जी/दि11 – तहसील अंतर्गत आनेवाले पांढरी खानमपुर बस स्टैंड के पास चार दुकानों में अचानक आग लगने से चारो दुकाने जलकर खाक हो गई. इस आग से लाखो रुपए का नुकसान हो गया.
जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड परिसर में एक कृषि केंद्र तीन हेअर कटिंग सलून इस तरह चार दुकानें है. गुरुवार 10 अप्रैल को दोपहर 4 बजे के दौरान अचानक इन दुकानों में आग लग गई. आग की चपेट में पांढरी निवासी अमोल हाडोले की कृषि सेवा केंद्र की दुकान और सुधाकर निंभोकार और सुनील अतकरे की दुकाने चपेट में आ गई. हेअर सलून चालको का बी हजारो का नुकसान हो गया. घटनास्थल पर अंजनगांव नगर परिषद की दमकल पहुंची, तब तक आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया. दमकल विभाग के दल ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक प्रयासो के बाद आग को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक चारो दुकानें जलकर राख हो चुकी थी. कृषि केंद्र संचालक का इस आग से लाखो रुपए का नुकसान हो गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.