अमरावतीमहाराष्ट्र

प्लास्टिक फैक्टरी में आग

लाखों का नुकसान

आर्वी/दि.25– स्थानीय तलेगांव रोड जाम के समीप राखी प्लास्टिक फैक्ट्री में रात 10.30 बजे अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ. आग की सूचना दमकल विभाग को देने पर तुरंत दमकल के वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और दमकर विभाग व्दारा रात 10.45 बजे आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. किंतु आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. तत्काल आष्टी से भी दमकल की गाडियां बुलाई गई.
आर्वी और आष्टी दमकल विभाग ने मिलकर लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास किए. सुबह 3.45 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. किंतु फैक्ट्री में रखा लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो चुका था. दमकल विभाग के नरेश आखरे के नेतृत्व में वाहन चालक बबन बावनकर, शिवाजी चिमोटे, फायर मैन अरुण पंड्या ने आग बुझाने का कार्य किया. इस काम में रुपेश जलित ने मार्गदर्शन किया.

Back to top button