अमरावती

पोहरा के जंगल में आग, 10 हेक्टर जलकर खाक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – वडाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत पोहरा वन सर्कल में आग लगी है. जिसमें तकरीबन 10 हेक्टर जंगल जलकर खाक हुआ है. कल बुधवार को दोपहर 12 बजे के दौरान जंगल में आग लगी और वह तेजी से फैलती गई. जोर की हवा से आग और फैलने लगी. इसमें पोहरा जंगल की लगभग 10 हेक्टर में स्थित वनसंपदा जलकर राख हो गई. आग पर नियंत्रण पाने के लिए काफी परिश्रम लेना पडा. शाम के समय यह आग नियंत्रण में आ गई. किंतु इस आग में अनेक बडे वृक्ष जलकर राख हो गए.
आग की जानकारी मिलते ही वडाली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी कैलास भुंबर, वनरक्षक डी.ओ.चव्हाण, कर्मचारी योगेश राठोड, सुमेरसिंह जाधव, रसीद पठान आदि ने घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिये. कुछ दिन पहले चांदूर रेलवे मार्ग पर बोडना के समीप इसी प्रकार जंगल में आग लगी थी. ठंडी के दिनों में भी जंगल में आग की घटनाएं घटीत हो रही है. सौभाग्य से कल लगी आग में वन्य प्राणियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button