
* सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने तहसीलदार को सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
दर्यापुर /दि.25– दर्यापुर तहसील के वडनेरगंगाई के किसान राजेंद्र हुतके के खेत में आग लगने से उनके कृषि उपकरण और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
आग लगने की इस घटना के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दर्यापुर के तहसीलदार रवींद्र कानडजे को खेत का ऑडिट करने और किसान को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये है. बताया जाता है कि, राजेंद्र हुतके का खेत तालुका के वडनेर गंगाई में बाग रोड पर है. इस खेत में आग लगने की घटना की सूचना मिली है. इस बीच, किसान को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि अनुमानित 3 लाख रुपये मूल्य की कृषि सामग्री, कृषि उपकरण, छिड़काव उपकरण, पानी की टंकियां और अन्य सामग्री नष्ट हो गई है. इस संदर्भ मे सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने तहसीलदार रवींद्र कानडजे को प्रभावित क्षेत्र का तत्काल पंचनामा करने और किसान राजेंद्र हुतके को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. येवदा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विवेक देशमुख आग के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं.