अमरावतीमुख्य समाचार

शिवाजी कॉम्प्लेक्स में आग लगने का

कोचिंग क्लासेस को कारण बताओ नोटीस

* उचित जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई
* सात दिनों का दिया अल्टिमेटम
* दमकल अधिक्षक ने उठाए कडे कदम
* बच्चों की जिंदगी से खिलवाड करने वाले किसी को नही छोडा जाएगा- सै.अन्वर
अमरावती/ दि.9– रेलवे स्टेशन से बस डिपो रोड उस्मानिया मस्जिद के सामने स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स के दूसरे माले पर स्थित होमियो क्लिनिक में आग लगी. परंतु इस क्लिनिक के ठिक उपर छह कोचिंग क्लासेस में 200 से अधिक बच्चे पढ रहे थे. दमकल की टीम ने समय सूचकता के साथ उन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. परंतु कोचिंग क्लासेस के संचालकों ने सुरक्षा की दृष्टि से मनपा की चेतावनी के बाद भी अब तक फायर ऑडिट नहीं कराया. इस बात पर दमकल अधिक्षक सैय्यद अनवर ने कडा रुख अपनाते हुए उन सभी संचालकों को कारण बताओ नोटीस थमाते हुए सात दिन की मोहलत दी है. सही जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शहर के सभी आस्थापना, अस्पताल, स्कूल, महाविद्यालय, ट्युशन क्लास, मंगल कार्यालय व बडी ईमारतों को भी फायर ऑडिट कराने का नोटीस थमाया जा रहा है.
कल के भयावह अग्नीतांडव को देखते हुए दमकल विभाग के अधिक्षक सैय्यद अनवर ने एक नोटीस जारी करते हुए कहा है कि महापालिका क्षेत्र के सभी अस्पताल, स्कूल, महाविद्यालय, ट्युशन क्लासेस, मंगल कार्यालय, बडे सभी कॉम्प्लेक्स को सूचित किया जाता है कि, अपने आस्थापन में काम के लिए आने वाले नागरिकों की जान व प्रापर्टी को आग से खतरा न होने पाये, इससे इमारत का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने के बाद दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त्ा करना जरुरी है. उक्त इमारत, आस्थापना के मालिक, किरायेदार ईमारत के नियमानुसार फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं कराते उनके खिलाफ महाराष्ट्र आग प्रतिबंधक व जीव संरक्षक अधिनियम 2006 व महानगरपालिका अधिनियम 1949 की धारा 376 अ के तहत कार्रवाई की जाएगी, इस बात का सभी ध्यान रखे, इसके लिए दमकल विभाग की ओर से संंबंधित ईमारत, आस्थापना के संचालकों को सात दिनों का वक्त दिया है. इसके बाद भी संबंधित व्यक्ति उचित कदम नहीं उठाते है तो, महापालिका की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button