अमरावती

तबेले में लगी आग, झूलसकर तीन मवेशियों की मौत

अकोट-देवरी परिसर की घटना

* कडबा, कुटार समेत 3.50 लाख का नुकसान
अकोट/ दि.17 – तहसील के देवरी गांव के पास रहने वाले पांडुरंग वडणे के खेत के तबेले में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में तीन मवेशी बुरी तरह से झूलसकर उनकी मौत हो गई. इसी तरह भीषण आग में कडबा, कुटार समेत कुल 3 लाख 50 हजार रुपए का नुकसार होने की प्राथमिक जानकारी है.
यह आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी. आग पर नियंत्रण पाने के लिए गांववासियों ने काफी प्रयास किये तथा गांववासियों ने अकोट दमकल विभाग से संपर्क किया, लेकिन दमकल विभाग का वाहन खराब होने की जानकारी सूत्रों ने दी. आग इतनी भीषण थी कि, इस आग में तबेले में बंधी गाय जलकर खाक हो गई थी. इसी दौरान देवरी में तेल्हारा का दमकल वाहन पहुंचने से आग बुझाने में सहायता मिली, लेकिन तब तक आग के कारण बडे पैमाने पर नुकसान हो चुका था.

Back to top button