अमरावतीमहाराष्ट्र

तलेगांव की होटल में आग, लाखों का नुकसान

भाग्यवश कोई जीवितहानि नहीं, साहित्य जलकर खाक

अमरावती /दि.14– तलेगांव के आष्टी मोड मार्ग पर स्थित होटल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लाखों रुपए का साहित्य जलकर खाक हो गया. यह घटना 13 अप्रैल को दोपहर में 2.30 बजे के दौरान घटित हुई. जिस होटल में यह आग लगी उसका नाम बैट एण्ड बॉल होटल है.
जानकारी के मुताबिक इस होटल में जब आग लगी उस समय पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर और विधायक समीर कुणावर उस होटल में मौजूद थे. आग लगने के कुछ समय पूर्व ही दोनों ने होटल में खाना खाया. पश्चात वे होटल के वीआईपी कमरे में चर्चा करने के लिए गये थे. वहां से बाहर निकलते ही अचानक होटल में आग लगी उन्हें दिखाई दी. पालकमंत्री ने तत्काल प्रशासन को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल वहां आ पहुंचा. आर्वी, कारंजा, तिवसा और सेलू के अग्निशमन दल की सहायता से आग को काबू में किया गया. लेकिन दमकल विभाग का दल पहुंचने तक आग ने भीषण रुप धारण कर लिया था और होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में इमारत का भी काफी नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर विधायक सुमित वानखेडे भी पहुंच गये थे.

* बडा अनर्थ टला
जिस होटल में आग लगी उसी इमारत के बाजू में पेट्रोल पंप है. आग और कुछ समय रहती तो बडी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. समिप ही पेट्रोल पंप रहने से नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई थी. इस पेट्रोल पंप के पास भी पानी की गाडियां आग बुझाने के लिए खडी कर दी गई थी.

* नागरिकों की भारी भीड
तलेगांव की होटल में आग लगने की जानकारी हवा की तरह गांव में फैलते ही नागरिकों की घटनास्थल पर भारी भीड उमड पडी थी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखी और भीड को काबू में किया.

 

Back to top button