अमरावती

चांदूर रेलवे के फर्निचर गोदाम में आग

बडे पैमाने में सागौन व अन्य लकडी जलकर खाक

चांदूर रेलवे/ दि.4 – शहर के विरुल रोड स्थित मुकबधिर स्कूल के बाजू में स्थित केशरवानी के फर्निचर गोदाम में कल रविवार की शाम 6.30 बजे आग लग गई. वह टीन का गोदाम बंद रहते समय उपर के भाग से बडे पैमाने में आग और धुआ निकलते हुए लोगों को दिखाई दिया. गोदाम के पिछले भाग में आग लगने की बात समझ में आयी. इसके बाद चांदूर रेलवे नगरपरिषद के दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. कडी मेहनत के बाद दमकल के जवानों ने आग पर काबु पाया. परंतु इस आग में बडे पैमाने में सागौन और अन्य लकडी जनकर खाक हो गई. आग की घटना के समय लोगों की काफी भीड इकट्ठा हो गई थी. इस आग में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है.

Back to top button