अमरावती

एमआईडीसी पॉवर हाउस के निकट खुले मैदान में लगी आग

अग्निशमन विभाग की तत्परता से संभावित घटना टली

* 5 दमकल वाहनों की मदद से आग पर पाया गया काबू
अमरावती/दि.1– स्थानीय बायपास रोड पर एमआईडीसी परिसर स्थित महावितरण के सेंटर पॉवर हाउस के निकट खाली पडे खुले मैदान की घास-फूस में अचानक आग लग गई. जो देखते ही देखते तेजी से फैलने भी लगी. यह देखकर महावितरण केंद्र के कर्मचारियों ने तुरंत ही मनपा के अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 5 दमकल वाहनों की मदद से इस आग पर पूरी तरह से काबू पाया. जिसे संभावित घटना टल गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एमआईडीसी परिसर स्थित पॉवर हाउस के पीछे एक खुला मैदान है जहां पर काफी झाड-झंखाड है. जो गर्मी का मौसम शुरु हो जाने की वजह से पूरी तरह से सुख गये है. आज अपरान्ह इन्हीं सुखे पेड पैधों व घास-फूस में अकस्मात ही आग लग गई. जिसकी वजह से यहां पर आग की लपटे उठनी शुरु हुई. इस ओर ध्यान जाते ही परिसर में कुछ हद तक भगदड का माहौल हो गया. वहीं इसकी सूचना तुरंत ही अग्निशमन विभाग को दी गई. पश्चात अग्निशमन विभाग प्रमुख सैय्यद अनवर के नेतृत्व में दमकल कर्मी यहां पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही इस आग पर काबू पाया. तब कभी जाकर सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button