अमरावती

लटकते तारो से संतरा बगीचे में आग

150 पेड जलकर खाक, लाखो का नुकसान

चांदूर बाजार/दि. 1 – तहसील के पिंपरी थुगांव स्थित किसान का शार्टसर्कीट से खेत के तकरीबन 150 पेड जलकर खाक हुए. आंबिया बहार का संतरा व स्प्रींकलर सेट जलने से 4 से 5 लाख का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त हो रहा है.
पिंपरी थुगांव स्थित विजय निकम का पिंपरी मालोद रास्ते पर पुरखो का 11 एकड खेत है. इसमें 1 हजार 350 संतरे के पेड है. मंंगलवार को दोपहर खेत से गए हुए बिजली के तार में स्पार्किंग होने के कारण अचानक आग की लपटे जमीन पर गिरी. इसमें खेत के कुछ पेड जल गए. देखते ही देखते खेत की आग ने उग्र रुप धारण किया. कुछ समझ में आने से पहले खेत के 14 वर्ष पूराने पेड जलकर खाक हुए. साथ ही आठ दिन पहले डेढ एकड में डाले हुए नये ड्रिप व स्प्रींकलर भी जलकर खाक हुए. लटकने वाली विद्युत वाहिनी बाबत परिसर के किसानों ने कई बार महावितरण को मौखिक तथा पत्र व्यवहार कर सूचना दी थी. उसपर कार्रवाई नहीं किये जाने से मुआवजे की मांग विजय निकम ने की है. आग की जानकारी तहसील कार्यालय व महावितरण विभाग को दी गई है.

Related Articles

Back to top button