अमरावती/दि.27 – वडाली व पोहरा जंगल के तीन क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर अचानक आग लगी. दोपहर के समय बहने वाली तेज हवाओं से यह आग तेजी से फैलती गई. जिससे आग पर नियंत्रण पाने वन कर्मचारियों ने काफी भागादौडी मच गई. निरंतर प्रयास कर आखिर आग पर काबू पाने में वन विभाग को सफलता मिली है.
वडाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत पोहरा वन सर्कल के जंगल को शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के दौरान आग लगी. आग में वन संपदा जलकर खाक हुई. इस आग की घटना सामने आते ही कुछ ही समय में इसी क्षेत्र के इंदला जंगल परिसर को आग लगी. उसके साथ साथ वडाली परिसर के वन जंगल को भी आग लगी. एकसाथ तीन जगह दानावल की घटना से वन कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण पाने में काफी परिश्रम करना पडा है. अत्याधुनिक साधनों का इस्तेमाल कर वन कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पाने में सफलता हासिल की है. आग की घटना से वन कर्मचारियों में काफी भागादौडी देखने मिली.