अमरावती

अंजनगांव में दो दुकानों में आग, लाखों का नुकसान

बाल-बाल बचा पेट्रोल पंप

अमरावती/दि.28 – जिले के अंजनगांव-परतवाडा मार्ग पर पारिख पेट्रोल पंप के सामने की फुटपाथ पर दो दुकानों में रविवार की सुबह आग लग गई. उस आगजनी में दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग ने फौरन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर गुड्डू अन्सार की टायर की दुकान है. वहीं राजेश चोरपगार की चाय कैटिंग व रसवंती है. रविवार की सुबह इन दुकानों को अचानक आग लग गई. आग की लपटे उठती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिससे समीपस्थ पेट्रोल पंप तक इस आग को पहुंचने से रोका गया. यदि यह आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बडी दुर्घटना घटती थी. जिसपर तुरंत काबू पाने से अनहोनी टल गई. अंजनगांव सूर्जी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज कर जांच शुरु की हेै.

Back to top button