अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा रोड के यामाहा शोरूम में आग

15 लाख का नुकसान होने का दावा

* पीछे के भाग से शुरू हुई लपटें
* दमकल की तीन घंटे मशक्कत
अमरावती/ दि. 28- नवाथे चौक के आगे बडनेरा रोड पर यामाहा टूवीलर के शोरूम में आज सुबह 9 बजे आग लग जाने से चार टुव्हीलर सहित लाखों का माल स्वाहा हो गया. दमकल की तीन गाडियों ने पहुंचकर घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया. संचालक व्यास के अनुसार लगभग 15 लाख रूपए का नुकसान हुआ हैं. तथापि समाचार लिखे जाने तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पायी थी. शोरूम के पिछले हिस्से में सूखी हुई झाडियां वगैरह हैं. वहीं से किसी चिंगारी ने बडा रूप लिया. ऐसी आशंका जताई गई है.
नवाथे प्लॉट से आगे यामाहा का शोरूम हैं. वहां आज पूर्वान्ह अचानक आग लग जाने से चार गाडियां, काफी ऐक्सेसरीज, हेलमेट, आरटीओ कागजात, मशनरी आग की चपेट में आ गई. दमकल को सूचित किया गया. वालकट कंपाउंड और प्रशांत नगर से दमकलें मौके पर पहुंची. किशोर शेंडे, योगेश ठाकरे, अतुल कपले, मनीष तंबोले शेखर कोल्हे, बेतालकर, निंभोरकर, राठोड ने तीन घंटे पानी की बौछार कर आग पर नियंत्रण किया. आग शार्ट सर्किट से लगी या और किसी कारण से इसका तत्काल पता नहीं चल पाया था.

Back to top button