अमरावती

मांजरखेड में जानवरों के गोठे को आग

तीन भैसे व तीन बछडे झुलसे

  • आग बुझाते हुए घर मालिक 10 प्रतिशत झुलसा

चांदूर रेलवे/दि.9 – चांदूर रेलवे तहसील के मांजरखेड कसबा में जानवरों के गोठे को आग लगने से 3 भैसे व 3 बछडे गंभीर रुप से झुलसने की घटना घटीत हुई तथा गोठे को लगकर रहने वाला घर भी जल गया. आग को बुझाने के प्रयास में घर मालिक भी झुलस गया है. यह घटना कल सोमवार को दोपहर 2.30 बजे के दौरान घटीत हुई. इस आग में लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदाजा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांजरखेड कसबा निवासी अजिमोद्दीन काजी के घर के गोठे को कल सोमवार को दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते समूचा गोठा जलने लगा. यह खबर पता चलते ही गांववासी मदत के लिए दौड पडे. साथ ही चांदूर रेलवे नगर परिषद का अग्निशमन दल भी तत्काल घटनास्थल पहुंचा और उन्होंने आग पर नियंत्रण पा लिया. इस आग में गोठे की 3 भैसे व 3 बछडे लगभग 35 प्रतिशत झुलस गए. गोठे को लगी आग से प्रमोद लाटेकर का घर भी जलने लगा. उनके घर के टीवी समेत अन्य वस्तुएं भी जलने लगे. जिसमें लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है तथा यह आग बुझाने के प्रयास में अजीमोद्दीन काजी यह 10 प्रतिशत झुलसने की जानकारी है. उनका कुल 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग की खबर मिलते ही सरपंच दिलीप गुल्हाने ने तत्काल हरकत में आते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करने लगाई और सार्वजनिक नल छोडकर गांववासियों की मदत से आग बुझाने का प्रयास किया. तलाठी मलमकर, पुलिस पटेल गुल्हाने ने घटनास्थल पहुंचकर हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा किया. चांदूर रेलवे पुलिस थाने के पीएसआई गणेश मुपडे ने घटनास्थल को भेंट देकर मुआयना किया.

Related Articles

Back to top button