अग्निशमन कार्यालय परिसर होगा अतिक्रमण मुक्त
महापौर ने समीक्षा बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश
अमरावती/दि.9 – महापौर चेतन गावंडे ने अग्निशमन कार्यालय परिसर के अतिक्रमण बाबत समीक्षा बैठक ली.
इस बैठक में उपमहापौर कुसुम साहू, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, गटनेता दिनेश बुब, नगरसेवक राजेश साहू, श्रीचंद तेजवानी, बलदेव बजाज, नगरसेविका रिता पडोेले, सतीश करेसिया, सुनील पडोले, सहायक संचालक नगर रचना आशिष उईके, सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे,विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, अग्निशमन अधीक्षक अजय पंधरे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बन्सेले, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, यातायात विभाग के प्रतिनिधि, सिटी कोतवाली थाने के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में अग्निशमन कार्यालय परिसर के अतिक्रमण बाबत विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. अग्निशमन विभाग की इमारत से सटे 1 किलोमीटर रास्ते पर घुमने वाले फेरीवाले, फुटपाथ पर लगाई गई दूकानें, दुकान के सामने की पार्किंग की गई गाड़ियां हटाने बाबत कड़े निर्देश महापौर चेतन गावंडे ने अतिक्रमण पथक प्रमुखों को दिए. तीनों ओर के परिसर में बाहर के वाहन खड़े रहने के कारण कॉल पर जाने में हो रही दिक्कतों के कारण इसकी व्यवस्था करने के निर्देश बैठक में दिए गए. इस परिसर में नो पार्किंग झोन, नो हॉकर्स झोन का बोर्ड लगाने, अग्निशमन विभाग के परिसर का संपूर्ण अतिक्रमण हटाने के निर्देश इस समय दिए गए. इसके साथ ही इस परिसर में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्यवाही अधिकाधिक मात्रा में करने, शाम के समय में भी अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही किए जाने के निर्देेश इस समय यंत्रणा को दिए गए.