अमरावती

रिलायंस जीओ की ओर से आग प्रतिबंधक सुरक्षा अभियान

अमरावती/दि.23– रिलायंस जिओ महाराष्ट्र की ओर से शहर में मोबाईल टावर को लगने वाली आग से कैसे बचा जा सकता है. इसकी उपाय योजना के चलते अग्नी प्रतिबंधक सुरक्षा अभिायन का आयोजन किया जा रहा है. पुरे दो महिने चलने वाले इस अभियान का समापन सितंबर महिने के आखिर में होगा.
फिल्ड पर काम करने वाले कर्मचारियों व वेंडर्स टॉवरों में काम करते समय आग लगने पर कैसे सावधानी बरतना इस संदर्भ में प्रतिबंधात्मक उपाय व जागरुकता निर्माण करना यह अभियान का मुख्य उद्देश्य था. इस समय कर्मचारी व व्हेंडर्स ने शुन्य अपघात, आग व शून्य दुखापत से कैसे निपटा जा सकता है. इस विषय पर जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया. पीपीई किट, पॉवर कनेक्शन, टॉवर बैटरी की देखभाल, स्विच चेंज ओवर, इलेक्ट्रिक फायर आदि विषयों पर सुरक्षा बैनर, पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस समय अमरावती के इन्फ्रा लीड, वरिष्ठ अधिकारी,सभी फिल्ड कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button