अमरावतीमहाराष्ट्र

चार मंजिल से उंची इमारत की अग्निसुरक्षा जांच

तीन दल लगे काम पर

* वल्लभ भुवन की घटना के बाद दमकल विभाग की आंखे खुली
* 20 हॉस्पीटल की हुई जांच
अमरावती /दि. 8– शहर की चार मंजिल से ज्यादा उंची इमारत की अग्निसुरक्षा जांच शुरु की गई है. इसके लिए तीन सदस्यीय तीन दलों की नियुक्ति की गई है. बुधवार और गुरुवार 5 व 6 फरवरी को दो दिनों में 20 हॉस्पिटल की जांच की गई. वल्लभ भुवन को लगी आग में दो लोग घायल हुए. भविष्य में आग के कारण बडी दुर्घटना घटित होकर जीवितहानी न होने का विचार कर अब मनपा का अग्निशमन विभाग एक्शन मोड पर आया है. शहर में अनेक इमारत ऐसी है, जिन्होंने अब तक फायर ऑडीट तो किया ही नहीं, लेकिन वहां फायर एक्झीट अग्निशमन उपकरण भी नहीं है.
फायर ऑडीट की अवधि समाप्त होने के बाद भी उसका ऑडीट नहीं किया जाता. साथ ही अग्निशमन उपकरण जैसे फायर एस्टिंग्युशर, इमरजन्सी एक्झिट, आग पर पानी डालकर उसे नियंत्रण में लाने की सुविधा है अथवा नहीं, इस बाबत तीन दल जानकारी लेकर अग्निशमन विभाग के पास रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. फिलहाल हॉस्पिटल की जांच शुरु है. पश्चात हॉटेल्स, मॉल, मंगल कार्यालय, आस्थापना की जांच की जाएगी, ऐसी जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा दी गई है.

* अनेक बार कहने के बावजूद फायर ऑडीट नहीं किया
बार-बार कहने के बावजूद हॉस्पिटल, होटल, मंगल कार्यालय, आस्थापना आदि फायर ऑडीट नहीं करते. इस कारण मनपा ने ही अब तीन दल का गठन किया है. वे शहर के बहुमंजिला इमारतों की जांच कर वहां की अग्निसुरक्षा बाबत रही खामियां बाबत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. पश्चात उन्हें फायर ऑडीट के लिए नोटिस भेजी जानेवाली है.
– संतोष केंद्रे, प्रभारी अग्निशमन अधीक्षक, मनपा.

Back to top button