9 करोड़ के अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन बुझाएंगे ‘आग’
मनपा आयुक्त ने किया तीन नए अग्निशमन वाहनों का उद्घाटन
अमरावती- दि.26 – महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के दूरदर्शी प्रयासों से मनपा के अग्निशमन विभाग का मजबूतीकरण हुआ है. 10 लाख लोकसंख्या वाले अमरावती शहर में आग पर तुरंत नियंत्रण पाने के लिए करीबन 9 करोड़ रुपए खर्च कर अग्निशमन वाहन लिये गए हैं. यह विशेष उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दो करोड़ रुपए खर्च कर लिया गया मल्टीयुटिलिटी फायर वाहन सफेद हाथी साबित हुआ.
दरमियान वालकट कंपाऊंड स्थित अग्निशमन विभाग में 25 अगस्त को तीन नये अग्निशमन वाहनों का उद्घाटन डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों किया गया.इस अवसर पर उपायुक्त (प्रशासन)भाग्यश्री बोरेकर, अग्निशमन अधीक्षक सय्यद अनवर,जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उपअभियंता प्रमोद कुलकर्णी,कनिष्ठ अभियंता अमित गुरमाले, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
अग्निशमन दल के वाहनों की गति व उसकी क्षमता को देखते हुए समय पर घटनास्थल पर पहुंचना संभव होगा. परिणामस्वरुप आग से होने वाले नुकसान कम होने में मदद होगी. नये वाहन साढ़े चार हजार लिटर क्षमता के होकर, 500 लिटर का फोम टैंक है. अत्याधुनिक होने के कारण आपत्ति व्यवस्थापन तेज करने हेतु पथक की ताकत बढ़ाने की बात आष्टीकर ने कही.
अमरावती फायर ब्रिगेड यह शहर में सबसे बड़ी अग्निशमन यंत्रणा है. दल के पास अद्यावत साधन है. प्रगत अग्निशमन यंत्रणा व प्रशिक्षित मनुष्यबल उपलब्ध है. अग्निशमन दल के जवानों ने जान पर खेलकर अनेकों की जान बचाई है. अग्निशमन दल का आधुनिकीकरण करने में हम सदैव तत्पर हैं.
-डॉ. प्रवीण आष्टीकर, आयुक्त,महानगरपालिका