अमरावती

पटाखे महंगे, फिर भी करोडों की विक्री

शौक बडी चीज है

* शहर में सायंस्कोर पर 64 दुकानों के साथ सजेगा पटाखा मार्केट
अमरावती/दि.7– पटाखों के रेट में इस बार 30 प्रतिशत से अधिक तेजी आयी है. फिर भी लोगों का दिवाली पर पटाखे फोडने का शौक कम नहीं. इस बार भी करोडों रुपए की पटाखा विक्री होने का अंदाज जानकारों ने व्यक्त किया. यह भी बताया गया कि, सायंस्कार पर मार्केट सज रहा है. कल बुधवार से वहां 64 दुकानों पर पटाखा विक्री शुरु हो जाएगी. एक जानकार ने दावा किया कि, ग्रीन पटाखा की मांग बढी है, किंतु यह भी अपेक्षाकृत अधिक भाव लिए हुए है. वहीं परंपरागत रुप से लक्ष्मीपूजन पश्चात पटाखा फोडने वाले शहर के अनेक लोग हजारों-लाखों के पटाखे लेकर जाते है, ऐसी जानकारी एक प्रमुख विक्रेता ने दी.
* अन्य भागों में भी दुकानें
बस डिपो के सामने सायंस्कोर मैदान पर पटाखा मार्केट तैयार हो रहा है. इसके अलावा शहर के विभिन्न भागों में भी होलसेल और फुटकर विक्रेता है. कॉटन मार्केट, गांधी चौक, रवि नगर, भाजीबाजार, गाडगे नगर, दस्तूर नगर, कंवर नगर में अनेक लाईसेंसधारी पटाखा विक्रेता है, जो बरसों से पटाखे का सिजनल व्यवसाय करते आये हैं. ऐसे ही गायत्री पटाखा, ठाकुर, सारडा, बंदुकवाला जैसे प्रतिष्ठानों में बारह माह पटाखे उपलब्ध रहते हैं. दिवाली के अलावा चुनाव सफलता, खेल में भारतीय दल की सफलता और शादी-ब्याह में पटाखे का उपयोग लोग करते आये हैं.
* ऐसी है कीमतें
– सुरसुरी : 10 रुपए से 1 हजार
– लक्ष्मी बॉम्ब : 50 रुपए पैकेट
– मिनी पार्टी पॉपर : 30 से 50 रुपए
– रॉकेट : 50 से 500 रुपए
– फैन्सी पटाखे : 50 रुपए से 5 हजार
– फुलझडी : 50 से 160 रुपए बॉक्स
– लवंगी पटाखे : 100 से 200 रुपए बॉक्स
– डिस्को फ्लैश : 500 से 1200 रुपए
– पटाखा लड : 350 से लेकर 6 हजार तक

Related Articles

Back to top button