शहर में सजी पटाखों की दुकानें, पटाखे खरीदने उमड रही ग्राहकों की भीड
87 लाईसेंसधारकों को मिली रिटेल पटाखा विक्री की अनुमति
* 25 पुराने पटाखा व्यापारियों के लाईसेंस हुए रद्द
अमरावती/दि.30– शहर पुलिस सहित अन्य संबंधित सरकारी विभाग ने शहर में 87 लाईसेंसधारकों को पटाखे की दुकान लगाने की इजाजत दी है, इसके अलावा कुछ कारणों के चलते पुराने 25 छोटे-बडे व्यापारियों के लाईसेंस रद्द कर दिए गए हैं. कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सायन्सस्कोर व नेहरु मैदान में गाडगेनगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गाडगे बाबा मंदिर के सामने वाले मैदान में 87 पटाखों की दुकानें शुरु होने से पटाखे खरीदने के लिए नागरिकों की भीड उमड पडी है.
विदित हो कि, शहर में 8 से 10 प्रमुख होलसेल व रिटेल पटाखा विक्री व दुकानें हैं, इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष दिवाली के दौरान तत्कालीन स्वरुप में लाईसेंस लेकर अनेक लोग पटाखे की दुकान लगाते हैं. पुलिस, मनपा, अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न विभागों की अनुमति मिलने के बाद संबंधित पुलिस थाने से लाईसेंसधारक व्यापारी से पटाखे लाने की सीमित समय के लिए अनुमति मिलती है. हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस व अन्य सरकारी विभागों ने सायंस्कोर, नेहरु मैदान व गाडगेबाबा मंदिर मैदान पर पटाखों की दुकान लगाने के लिए 87 व्यापारियों को अनुमति दी है, इसके अनुसार सायन्स स्कोर मैदान में 50, नेहरु मैदान में 15 व गाडगेबाबा मंदिर मैदान में 17 व्यापारियों को पटाखे विक्री की अनुमति मिलते ही सभी दुकानें शुरु हो गई हैं. स्थानीय नागरिकों सहित ग्रामीण इलाकों के नागरिक भी यहां से पटाखे खरीदने के लिए पहुंचते हैं. मनपा के पर्यावरण विभाग ने पटाखे फोडने के लिए रात 8 से 10 बजे तक की ही अनुमति दी है. इसी प्रकार प्रदूषण निर्माण न हो इसके लिए बडे पटाखों और इसी प्रकार चाईना पटाखों की विक्री पर पाबंदी लगाई गई है, इस पाबंदी से व्यापारियों में चिंता का वातावरण है कि, कहीं इस पाबंदी से पटाखे विक्री पर कोई असर नहीं पडे.