इस वर्ष जिले में 25 करोड की होगी आतिशबाजी
धनतेरस से जमकर चल रही है नागरिकों द्वारा खरीददारी, कोरोनाकाल के दिखाई दिया उत्साह
अमरावती- दि. 23 कोरोनाकाल के दो वर्ष बाद इस वर्ष दीपावली पर्व पर नागरिकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. बाजारो में ग्राहकों की भारी भीड दिखाई दे रही है. धनतेरस से इसमें काफी इजाफा हुआ है. पटाखा बाजार में ग्राहकों की भारी भीड देखने मिल रही है. नागरिकों के इस उत्साह को देखते हुए इस वर्ष जिले में करीबन 25 करोड की आतिशबाजी होने की संभावना जताई जा रही है.
हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष पटाखो के दाम 40 से 45 प्रतिशत बढ़ गए है. लेकिन कोरोनाकाल के दो वर्ष बाद बाजारो में रौनक लौटी है. नागरिकों में इस पर्व को मनाने का उत्साह देखते ही बनता है. धनतेरस से बाजारो में भीड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शहर सहित जिले के पटाखा बाजारो में भी ग्राहकों की भारी भीड है. हर दिन करोडो का व्यवसाय हो रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने रात 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी करने की छूट दी है. लेकिन नागरिक धनतेरस के पूर्व से ही पटाखे फोडकर इस पर्व का आनंद ले रहे है. इस वर्ष पटाखा बाजार में फैन्सी पटाखो की धूम चल रही है. लेकिन प्रशासन ने आदेश जारी कर प्रदूषण फैलाने वाले रसायनयुक्त पटाखो पर पाबंदी लगाई है. कोई इस आदेश का उल्लंघन करता दिखाई देने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जानेवाली है. बाजारो में भीड और नागरिकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष 25 करोड रुपए की आतिशबाजी होने का अनुमान लगाया गया है.