अमरावती

देवीदेवताओं की फोटो वाले पटाखे न फोडे

बजरंग सेना मिशनरी विभाग के जिलाध्यक्ष ऋत्विक महाराज शिंगाने का आह्वान

अमरावती-दि.22  हिंदू समाज में दशहरा दिवाली के शुभ अवसर पर नए साल की शुरुआत करने के लिए तरह-तरह के पटाखों की आतिशबाजी करते हैं, लेकिन कई पटाखा कंपनियां अपने पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाती हैं. पटाखों को फोड़ने के बाद पेंटिंग्स जल जाती हैं, पेंटिंग्स के लत्ता उड़ जाते हैं. उसके बाद कुछ पेंटिंग्स को लोगों के पैरों तले रौंदा जाता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखकर देवी देवताओं के फोटो वाले पटाखे न फोडे. धर्म की रक्षा करे, ऐसा आह्वान बजरंग सेना के मिशनरी विभाग के जिलाध्यक्ष ऋत्विक महाराज शिंगाने ने किया.
उन्होंने यह भी बताया कि, कुछ लोग गंदगी नालियों में पड़े नजर आते हैं तो, कुछ लोग हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने की मंशा से भी जान-बूझकर ऐसी हरकतें करते हैं. इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. भारत सरकार अधिनियम के अनुसार, इस तरह के कृत्य करने वालों को धारा 295 के तहत दोषी माना जाता है. अतः बजरंग सेना की ओर से आपसे अनुरोध है कि शहर में इस प्रकार के पटाखों की बिक्री होने पर विक्रेताओं को सूचित करें. साथ ही हमें देवी देवताओं की छवियों वाले पटाखे न खरीदकर देवताओं का अपमान करने से भी बचना चाहिए. बजरंग सेना के मिशनरी विभाग के जिलाध्यक्ष ऋत्विक महाराज शिंगाने ने हमारे धर्म की रक्षा करने की भावना व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button