एमआईएम चीफ ओवेसी पर हुई फायरिंग की जांच की जाये
पार्टी की शहर ईकाई ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.4– गत रोज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदउद्दीन ओवेसी के वाहन पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा गोलीबारी की गई. यह अपने आप में बेहद नींदनीय घटना है. जिसकी पूरी सघनता के साथ जांच की जानी चाहिए. साथ ही इस साजीश का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों के चेहरों को बेनकाब किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग एमआईएम की शहर ईकाई द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
एमआईएम के शहर प्रमुख सलाहुउद्दीन खान की अगुआई में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, सांसद ओवेसी के दिल्ली स्थित बंगले पर इससे पहले भी तीन बार हमले किये जा चुके है. किंतु उन मामलों में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं अब उनके काफीले पर खुलेआम फायरिंग की गई. यह अपने आप में बेहद संगीन मामला है. जिसे केंद्र सरकार व निर्वाचन आयोग द्वारा बेहद गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा मामले की सघनता के साथ जांच की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय एमआईएम के गुट नेता अब्दुल नाजीम सहित शेख साबीर, मो. रिजवान, अब्दुल हमीद, अब्दुल साजीद, नाजीम सैफी, मो. इकबाल, हाजी फहीम, अहमद शाह, अनिस खान, अजमत शाह, अफजल हुसैन, सैय्यद मंसूर, समीर शाह, जकीम उल्ला, जकीम खान, समीर शेख, सद्दामभाई, सैय्यद आसीफ आदि उपस्थित थे.