चलती कार पर गोलीबारी, कार मेें सवार युवती गंभीर रुप से घायल
युवती के कान के पीछे लगी गोली, दर्यापुर शहर में घटित हुई सनसनीखेज वारदात
* खुद को युवती का पति बताने वाले युवक पर फायरिंग का संदेह, पुलिस कर रही जांच
अमरावती /दि.8– गत रोज अमरावती से दर्यापुर की ओर अपने माता-पिता व भाई के साथ कार में सवार होकर जा रही तेजस्वीनी विश्वजीत राणे उर्फ तेजस्वीनी रामकृष्ण सोलंके नामक युवती की कार का पीछा करते हुए उसकी कार पर 2 राउंड फायर किए जाने की घटना घटित हुई. इसमें से एक गोली कार में सवार युवती के कान के पीछे जाकर लगी. जिसके चलते उक्त युवती गंभीर रुप से घायल हो गई. यह घटना दर्यापुर स्थित एक मंगलकार्यालय के निकट गुरुवार की रात 8 बजे के आसपास घटित हुई और युवती की कार का अमरावती से अपनी बीएमडब्ल्यू कार के जरिए पीछा कर रहे चारो युवक गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस फायरिंग में घायल हुई तेजस्वी राणे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वहीं पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए अपनी जांच शुरु कर दी है. इसके साथ ही इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली भी बीती रात तुरंत ही दर्यापुर पहुंचे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी में रहने वाले रामकृष्ण सोलंके अपनी पत्नी अनिता सोलंके, विवाहित बेटी तेजस्वीनी विश्वजीत राणे व पारिवारिक मित्र गजानन सुधाकर हुरपडे के साथ अपनी कार क्रमांक एमएच-27/डीए-8727 में सवार होकर अमरावती के गाडगे नगर पुलिस थाने में अपने परिवार के खिलाफ दर्ज शिकायत के संदर्भ में पूछताछ करने हेतु अमरावती आए थे और यहां से वलगांव व दर्यापुर के रास्ते होते हुए अंजनगांव सुर्जी की ओर अपनी कार में सवार होकर लौट रहे थे. परंतु अमरावती से ही सोलंके की कार का 4 युवकों द्वारा बीएमडब्ल्यू कार में बैठकर पीछा किया जा रहा था और उस कार में सवार 4 युवकों ने दर्यापुर में मंगल कार्यालय के पास मौका पाकर सोलंके की कार पर विदेशी बनावट वाले देशी कट्टे से 2 राउंड फायर किये. जिसमें से एक गोली तेजस्वीनी राणे के कान के पीछे जाकर लगी. वहीं इस गोलीबारी के चलते कार में सवार अन्य 3 लोग भी घायल हुए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे दर्यापुर शहर में अच्छा खासा हडकंप मच गया और फायरिंग की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया.
* ऐसे घटित हुई घटना
बीती रात सोलंके परिवार की कार पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सोलंके परिवार जब अमरावती से अपनी कार में सवार होकर शाम 7 बजे अपने घर जाने हेतु रवाना हुआ, तो उनकी कार रेवसा फाटे के पास पंक्चर हो गई. जहां पर कार का पंक्चर सुधरवाते समय उन्हें संदेह हुआ कि, महेश हलदे कुछ अन्य युवकों के साथ बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर उनका पीछा कर रहा है. साथ ही उन्हें बंदुक से गोली चलने का आवाज भी आयी. ऐसे में उन्होंने तुरंत डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस से संपर्क साधा और खुद को संरक्षण देने की मांग की. चूंकि वह स्थान वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अत: पास ही स्थित वलगांव पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सोलंके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की और उन्हें खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र में पहुंचाया. जहां से खोलापुर पुलिस ने इस परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए बोराला फाटे तक पहुंचाया. जहां से दर्यापुर पुलिस थाने की हद शुरु होती है. परंतु दर्यापुर पुलिस ने सुरक्षा देने में थोडा विलंब कर दिया और तब तक खोलापुर पुलिस का दल वापिस लौट चुका था. इसी दौरान पीछा कर रही कार में सवार होकर आये युवकों ने सोलंके परिवार की कार पर अपनी पिस्तौल से 2 राउंड फायर कर दिए. जिसमें से एक गोली कार के कांच को छेदते हुए कार के भीतर बैठी तेजस्वीनी राणे के कान के पास जाकर लगी. वहीं दूसरी गोली ने भी कार के शीशे को चकनाचूर कर दिया, जिससे कार में बैठे अन्य लोग घायल हुए. इस हादसे को अंजाम देने के बाद बीएमडब्ल्यू कार में सवार चारों युवक मौके से भाग निकले. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं वारदात की सूचना मिलते ही दर्यापुर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज हेतु उपजिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया. जहां पर तेजस्वीनी राणे की स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे अकोला के निजी अस्पताल में रेफर किया गया.
* यह कहानी आयी सामने
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण सोलंके की बेटी तेजस्वीनी का कुछ समय पहले विश्वजीत राणे नामक युवक के साथ विवाह हुआ था और कुछ समय बाद पारिवारिक कलह के चलते अलगाव हो गया. जिसे लेकर अदालत में खावटी का भी मामला चल रहा है. वहीं इस बीच तेजस्वीनी की इंस्टाग्राम के जरिए महेश जालमसिंग हलदे के साथ जान पहचान हुई और महेश ने खुद को मर्चंट नेवी का क्लास टू ऑफिसर बताने के साथ ही कहा कि, वह बंगलुरु में रहता है और एक कंन्ट्रक्शन कंपनी भी चलाता है. इसके बाद 3 अगस्त 2023 को महेश हलदे अपनी हंसीका चव्हाण नामक महिला मित्र के साथ किसी काम के चलते अमरावती में रहने आया और उसने तेजस्वीनी राणे से घर खोजने में मदद करने एवं कुछ दिन अपने साथ रहने का निवेदन किया. ऐसे में तेजस्वीनी राणे कुछ दिनों तक महेश हलदे व हंसीका चव्हाण के साथ अमरावती में आकर रुकी. साथ ही महेश हलदे को बैंक ट्रान्झेक्शन में कुछ समस्याएं आने के चलते उसने अपने एटीएम से महेश हलदे के लिए कुछ ट्रान्झेक्शन भी किए. इसी दौरान तेजस्वीनी के हाथ हंसीका चव्हाण का असली आधार कार्ड व बैंक पासबुक लग गया. जिससे उसे पता चला कि, हंसीका का असली नाम श्रद्धा राजेश हरेल (मलकापुर, जि. बुलढाणा) है. ऐसे में उसने महेश हलदे के दस्तावेजों को खोजा, तो पता चला कि, महेश ने उसका भी फर्जी आधार कार्ड तेजस्वीनी महेश हलदे के नाम से बना रखा था और उसकी मर्चंट नेवी की नौकरी के दस्तावेज भी फर्जी है. यह पता चलते ही तेजस्वीनी ने महेश का घर छोड दिया और वह अंजनगांव सुर्जी जाने हेतु निकली. यह बात पता चलते ही महेश ने उसे परतवाडा में पकडा और जबरन अपनी गाडी में बिठाकर दुबारा अमरावती ले जाते हुए अपने घर के कमरे में बंद कर दिया. जहां पर वह उससे अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाने लगा. लेकिन इसके बाद मौका मिलते ही तेजस्वीनी राणे एक बार फिर अंजनगांव चली गई और उसने महेश व श्रद्धा के साथ बातचीत करनी बंद कर दी. पश्चात 24 सितंबर को महेश अपने माता-पिता को साथ लेकर तेजस्वीनी के घर पहुंचा और उसके परिजनों के सामने तेजस्वीनी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा. इस समय जब तेजस्वीनी ने सबके सामने पूरी हकीकत रखने के साथ ही श्रद्धा का विषय छेडा, तो उसके माता-पिता ने बताया कि, श्रद्धा उनके घर पर कपडे, बर्तन करने वाली महिला की बेटी है तथा महेश व श्रद्धा मलकापुर से एक ही दिन से गायब है. परंतु वे दोनों एक साथ रहते है. यह उन्हें भी नहीं पता है. इसके साथ महेश के माता-पिता सोलंके परिवार के घर से चले गए, लेकिन 29 सितंबर को महेश एक बार फिर अपने माता-पिता तथा दो बहनों व दामादों के साथ तेजस्वीनी के घर पहुंचा और सोलंके परिवार पर तेजस्वीनी का विवाह अपने साथ करवाने हेतु दबाव बनाने लगा. जिससे इंकार करने पर महेश और उसके परिजनों ने तेजस्वीनी को बदनाम कर देने और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही इस दौरान यह भी पता चला कि, महेश हलदे व उसके परिवार ने पथ्रोट स्थित आर्य समाज मंदिर से महेश व तेजस्वीनी का विवाह प्रमाणपत्र हासिल किया है. इस पूरी कहानी के साथ ही तेजस्वीनी राणे ने विगत 3 नवंबर को अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और इसी पूरी कारस्थानी के पीछे अपने पूर्व पति विश्वजीत राणे का भी हाथ रहने का संदेह जताया था. जिसे लेकर आरोप लगाया गया था कि, अदालती मामले से छूटकारा मिलने हेतु विश्वजीत राणे ने भी महेश हलदे के जरिए कुछ फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे यानि तेजस्वीनी को फसाने की योजना बनाई है. साथ ही तेजस्वीनी ने अपनी शिकायत में यह आशंका भी जतायी थी कि, विश्वजीत राणे व महेश हलदे द्वारा उसे जान से भी मारा जा सकता है.
* इस वजह से अमरावती आया था सोलंके परिवार
तेजस्वीनी राणे द्वारा अंजनगांव सुर्जी में शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी मिलने के बाद महेश हलदे ने तेजस्वीनी व उसके परिवार के खिलाफ 70 लाख रुपयों की धोखाधडी व जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बारे में जानकारी लेने और पूछताछ करने हेतु गत रोज तेजस्वीनी राणे अपने माता-पिता व एक रिश्तेदार के साथ अमरावती आयी थी, ऐसा पता चला है. साथ ही अमरावती से अंजनगांव की ओर वापिस जाते समय तेजस्वीनी राणे व उसके परिजनों पर फायरिंग की गई थी.
इस संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत कुछ समय से तेजस्वीनी राणे और महेश हलदे गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के एक मकान में रहा करते थे. पश्चात दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव हो गया था. जिसके बाद तेजस्वीनी राणे अमरावती से वापिस अंजनगांव सुर्जी चली गई थी तथा उसने वहां पर महेश हलदे सहित अपने पूर्व पति विश्वजीत राणे के साथ ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाया था. जिसके प्रत्युत्तर में महेश हलदे ने भी तेजस्वीनी राणे व उसके परिजनों के खिलाफ अमरावती के गाडगे नगर थाने में धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज करवाया गया था.