मुख्यमंत्री कार्य प्रशिक्षण योजना में पहली नियुक्ति
मनपा में 39 युवकों को जॉब
* कलेक्टर ने किया स्वागत
अमरावती/दि.9 – मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण सम्मेलन का मनपा के सभागार में जिलाधीश सौरभ कटियार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. जिसमें राज्य में पहली नियुक्ति का काम अमरावती महापालिका में हुआ. 39 युवकों को महापालिका में जॉब दिये गये. कलेक्टर सौरभ कटियार और अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख के हस्ते कार्य प्रशिक्षण आदेश पत्र दिये गये. इन युवकों को 6 माह के लिए उनकी शैक्षणिक पात्रता के हिसाब से 6 से 10 हजार रुपए विद्या वेतन भी मिलेगा.
कार्यक्रम में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, कौशल्य विकास केंद्र की सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर, मुख्य लेखा परीक्षक श्याम सुंदर देव, मुख्य लेखा अधिकारी हेमंत ठाकरे, शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, अधीक्षक नंदकिशोर पवार, उपअभियंता प्रमोद कुलकर्णी भी उपस्थित थे.
* इनका हुआ चयन
प्रशिक्षण रोहिनी भोरे, प्रिया साहू, धर्मवीर युवनाते, प्रतीक सौदागर, अखिलेश पछेल, हेमंत नागे, ऋषीकेश भडके, प्रणय भडके, अमोल राउत, करुणा वासनिक, अनामिका तायडे, करिश्मा चौरासे, अमृता सोनेकर, अंजलि दोडके, शुभांगी उंबरकर, वैष्णवी कथलकर, मयुरी कविटकर, मयुर ठाकरे, राहुल राउत, नेमिचंद सोनोने, सागर घारड, रोशन जामोदकर, कार्तिक टवलारे, प्रियंका क्षीरसागर, पूनम देठे, अभिजीत खडके, समीर गावंडे, पंकज वैद्य आदि 39 प्रशिक्षणार्थी को जॉब दी गई है. प्रशिक्षण सफल करने नंदकिशोर पवार, ज्योति पारडसिंगे, अर्चना इंगले, चंद्रशेखर ताकपीठे, दीवाकर लकडे आदि ने प्रयत्न किये.